Skip to main content

BIKANER : दो अलग-अलग हादसों में दो युवकों की मौत, दो बाल-बाल बचे

  • श्रीडूंगरगढ़ में किसान की करंट से मौत, लूणकरणसर में जवान डूबा

RNE, BIKANER .

बीकानेर जिले में दो अलग-अलग हादसों दो युवकों की मौत हो गई। इनमें एक किसान की जहां करंट से मौत हो गई वहीं एक सेना में काम करने वाले युवक की डूबने से मौत हो गई। डूबते साथी को बचाने गए दो दोस्त बाल-बाल बचे।

नहर में नहाने उतरा विनोदसिंह डूबा, साथी बाल-बाल बचे :

बीकानेर जिले के लूणकरणसर में एक युवक की नहर में डूबने से मौत के समाचार मिले हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक लूणकरणसर कुंभाणाबास निवासी 35 वर्षीय विनोदसिंह अपने दो दोस्तों के कंवरसेन लिफ्ट की 290 आरडी पर नहर किनारे बैठे बतिया रहे थे। अचानक विनोदसिंह नहाने पानी में उतर गया और डूबने लगा।

दोस्त मुखराज और टीकूराम बाहर निकालने उतरे तो उनका भी बैलेंस बिगड़ने लगा। जैसे-तैसे ये दो दोस्त सकुशल बाहर निकले लेकिन विनोदसिंह की डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि विनोदसिंह सेना मंे काम करता था। कुछ समय पहले ही परिवार सहित लूणकरणसर शिफ्ट हुआ था।

खेत में काम करते किसान की करंट से मौत :

दूसरी ओर श्रीडूंगरगढ़ के लालासर गांव में एक युवक की करंट से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 26 वर्षीय लेखराम मेघवाल खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान करंट का खुला तार छू जाने से उसे जबरदस्त झटका लगा। हॉस्पिटल ले जाने पर डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। घटना बीती रात की है।