Skip to main content

126 दिन बाद किसान नेता डल्लेवाल का अनशन खत्म, डल्लेवाल ने सरहिंद अनाज मंडी में इसकी घोषणा की

RNE Network.

किसानों को एमएसपी गारंटी कानून सहित अन्य कई मांगों को लेकर आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने आखिर 126 दिन बाद कल अपना अनशन समाप्त करने की घोषणा कर दी।पहले उनका अनशन खनोरी बॉर्डर पर चल रहा था मगर सरकार से वार्ता विफल रहने के बाद पंजाब सरकार ने जबरन किसानों का धरना हटवा दिया व डल्लेवाल सहित कई किसान नेताओ को गिरफ्तार कर लिया। डल्लेवाल अनशन पर ही रहे।किसान नेता डल्लेवाल ने कल रविवार को 126 दिन की भूख हड़ताल खत्म करने का एलान किया। उन्होंने फतेहगढ़ की सरहिंद अनाज मंडी में महापंचायत में हिस्सा लिया। उन्होंने पिछले साल 26 नवम्बर को आंदोलनकारी किसानों की मांगों को लेकर अनशन शुरु किया था।