शंभू बॉर्डर पर बैठे किसान रेशम सिंह ने आत्महत्या की, 18 दिन के बाद आत्महत्या की दूसरी घटना
RNE Network
पंजाब के किसानों के आंदोलन से अब गंभीर स्थिति बनती जा रही है। एक तरफ जहां डल्लेवाल अपना आमरण अनशन न तोड़ने पर अडिग हैं, वहीं धरने पर बैठे किसान भी विचलित होकर आत्महत्या करने लग गए हैं। 18 दिनों में दो किसानों ने आत्महत्या कर ली है।
किसान मजदूर संघर्ष समिति की तरफ से शम्भू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसान रेशम सिंह ने सल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली। किसान यहां एमएसपी सहित अन्य मांगों को लेकर धरना लगाये हुए हैं। किसान मजदूर संघर्ष समिति ने इस तरह की घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है। किसानों का गुस्सा भी लगातार बढ़ रहा है। डल्लेवाल की हालत भी लगातार बहुत बिगड़ती जा रही है। सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद भी वे अपना अनशन तोड़ने को राजी नहीं है।