किसानों ने मांगों के लिए आज पंजाब बंद का ऐलान किया, एमएसपी सहित कई मांगों पर चल रहा है आंदोलन
RNE, Network
एमएसपी सहित अपने मांगों को लेकर पंजाब के किसान एक लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। इन किसानों ने शंभू बॉर्डर पर महापड़ाव भी डाला हुआ है। किसान नेता डल्लेवाल आमरण अनशन पर भी है।
पंजाब – हरियाणा सीमा स्थित शंभू बॉर्डर और खनोरी बॉर्डर पर फसलों की एमएसपी की कानूनी गारंटी समेत अन्य मांगों को लेकर धरना दे रहे किसानों ने आज सोमवार को पंजाब बंद का ऐलान किया है। बंद के दौरान आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाएं बंद रहेगी।