
डल्लेवाल, पंधेर सहित किसानों को हिरासत में लिया, खनोरी में किसानों का टेंट उखाड़ा, 13 माह से जारी धरना समाप्त कराया
RNE Network
चंडीगढ़ में केन्दीय प्रतिनिधियो के साथ वार्ता विफल होने के बाद पंजाब हरियाणा के खनोरी बॉर्डर पर करीब 13 महीनें से जारी किसानों के धरने को पंजाब पुलिस ने जबरन समाप्त करा दिया गया और उनके तंबू उखाड़ दिए गए।किसान एमएसपी की कानूनी गारंटी सहित अनेक मांगो को लेकर धरने पर बैठे हुए थे। पुलिस ने किसान मजदूर मोर्चा का कार्यालय व किसानों के बनाये गए पक्के मोर्चों को भी तहस नहस कर दिया। 200 से ज्यादा किसानों को हिरासत में ले लिया।
बॉर्डर पर पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गयी और पंजाब के कई इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई।
पंधेर व डल्लेवाल को मोहाली में पकड़ा:
पंजाब पुलिस ने जिन किसान नेताओं को हिरासत में लिया उनमें बेमियादी अनशन कर रहे जगजीत सिंह डल्लेवाल भी शामिल हैं। उन्हें केंद्रीय प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक से लौटते समय मोहाली में हिरासत में लिया गया। विरोध स्थल पर भारी सुरक्षा बल की तैनाती की गई है।