Movie prime

किसानों ने दिल्ली मार्च टाला, 16 दिसम्बर को ट्रैक्टर मार्च, 18 को ट्रेन रोकेंगे अब, आंदोलन तेज करेंगे

 
RNE Network हरियाणा पंजाब के शंभू बॉर्डर से कल 101 किसान दोपहर 12 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुए, लेकिन पुलिस ने उन्हें घग्गर नदी पर बने पुल पर की गई बेरिकेटिंग पर रोक लिया। किसानों ने दिल्ली मार्च टाला, 16 दिसम्बर को ट्रैक्टर मार्च, 18 को ट्रेन रोकेंगे अब, आंदोलन तेज करेंगे40 मिनट तक बहस के बाद किसानों ने बेरिकेटिंग तोड़ने की कोशिश की। पुलिस ने आंसू गैस व वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। जिसमें 10 किसान घायल हुए। करीब 2 घन्टे बाद दिल्ली मार्च को टालते हुए किसानों के जत्थे को वापस बुला लिया गया। किसानों ने दिल्ली मार्च टाला, 16 दिसम्बर को ट्रैक्टर मार्च, 18 को ट्रेन रोकेंगे अब, आंदोलन तेज करेंगे नई घोषणाएं: किसान नेता सरवण पंधेर ने कहा कि 16 दिसम्बर को पंजाब को छोड़कर पूरे देश मे ट्रैक्टर मार्च निकाले जाएंगे। 18 दिसम्बर को पंजाब में 12 बजे से 3 बजे तक रेल रोको अभियान चलाया जाएगा। 18 दिसम्बर तक कोई जत्था दिल्ली कूच नहीं करेगा। किसानों ने दिल्ली मार्च टाला, 16 दिसम्बर को ट्रैक्टर मार्च, 18 को ट्रेन रोकेंगे अब, आंदोलन तेज करेंगे हरियाणा सरकार का कदम: हरियाणा सरकार ने अंबाला जिले के 12 गांवों में इंटरनेट बेन 18 दिसम्बर तक बढ़ा दिया है। किसानों ने दिल्ली मार्च टाला, 16 दिसम्बर को ट्रैक्टर मार्च, 18 को ट्रेन रोकेंगे अब, आंदोलन तेज करेंगे किसानों ने दिल्ली मार्च टाला, 16 दिसम्बर को ट्रैक्टर मार्च, 18 को ट्रेन रोकेंगे अब, आंदोलन तेज करेंगे