Skip to main content

11 जवान बीमार : किसान आंदोलन में टीकरी बॉर्डर पर खाने के बाद बिगड़ी जवानों की तबीयत

आरएनई,नेशनल ब्युरो।

किसान आंदोलन के चलते राजधानी दिल्ली के टीकरी बॉर्डर पर सुरक्षा में तैनात बीएसएफ के जवानों के अचानक बीमार होने का मामला सामने आया है। बीएसएफ के 11 जवानों की तबीयत खाना खाने के बाद अचानक खराब हो गई। जिसके चलते उन्हें लूज मोशन की शिकायत के बाद शहर के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया। जहां 6 जवानों को प्रारंभिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई, तो वहीं 6 जवान अभी भी एडमिट है। राजधानी दिल्ली के टिकरी बॉर्डर से पहले हरियाणा पुलिस ने सेक्टर-9 मोड पर रास्ते को बंद करने के लिए पक्की दीवारें खड़ी कर दी है। बीएसएफ और आईटीबीपी की एक-एक कम्पनियां यहां सुरक्षा के लिए तैनात की गई हैं।

मिली जानकारी के अनुसार रात के समय बीएसएफ कंपनी के जवानों की खाना खाने के बाद तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। इन जवानों को तुरंत बहादुरगढ़ के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए लाया गया। जहां बीएसएफ के छह जवानों को प्रारंभिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई। तो वहीं पांच जवानों का इलाज अभी भी ट्रामा सेंटर में जारी है। यह जवान बहादुरगढ़ के गर्ल्स कॉलेज में ठहरे हुए हैं और रात के समय सभी ने एक साथ खाना खाया था। खाना खाने के तुरंत बाद सभी जवानों को लूज मोशन हो गए। इसके बाद फूड प्वॉइजनिंग के चलते जवानों की हालत बिगड़ी है। बीमार बीएसएफ के जवानों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। जल्द ही सभी जवानों को छुट्टी मिल जाएगी और वह एक बार फिर से अपनी ड्यूटी पर तैनात हो सकेंगे। इस संबंध में कोई भी प्रशासनिक अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।