Skip to main content

किसान आंदोलन : पुलिस-किसानों में झड़प, आंसू गैस के गोले छोड़े, बढ़ रहा तनाव

आरएनई,नेशनल ब्युरो।

शंभू बॉर्डर पर किसानों और पुलिस में झड़प हो गई। पुलिस ने किसानों पर आसू गैस के गोले दागे है। जानकारी के अनुसार कुछ नौजवानो ने पहले बैरिकेडिंग तोड़नी शुरू की उसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया है । हरियाणा पुलिस ने बैरिकेडिंग हटाने के लिए मना किया था। उसके बाद पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी। पुलिस अनाउंस कर रही थी कि आप आगे मत जाओ।

दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाली अक्षरधाम सड़क पर लंबा जाम लग गया है। आपकी जानकारी के लिए बात दे की  दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पहले ही ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर रखा है। सिंघू बॉर्डर पर अब फ्लाईओवर पर सीमेंट के ब्लॉक में बीच बजरी और सीमेंट का घोल भरा जा रहा है. मिक्सर मशीन के जरिए घोल भरकर सीमेंट के ब्लॉक को मजबूत किया जा रहा है।

कई स्कूलों को बंद किया

कई राज्यों के किसान अपना ‘दिल्ली चलो’ मार्च शुरू करने के लिए तैयार हैं. चंडीगढ़ में कई स्कूलों को बंद कर दिया गया है. पूरी दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी गई है. किसान आंदोलन के बीच मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा अगर किसी भी वकील को आवाजाही की वजह से दिक्कत हो रही है हम उस हिसाब से समय में बदलाव करेंगे।