Skip to main content

रेल रोको: पंजाब से हरियाणा तक किसानों का आज चक्का जाम! 4 घंटे के लिए रोकेंगे रेल

आरएनई,नेशनल ब्यूरो। 

आज कुछ समय के लिए ट्रेनों के पहिए थम जायेंगे। अपनी मांगों को लेकर महीनेभर से प्रदर्शन कर रहे किसान रविवार को देशभर में ‘रेल रोको’ अभियान के तहत आज ट्रेनें रोकेंगे। किसान संगठनों का चार घंटे तक यह देशव्यापी आंदोलन चलेगा। यह आंदोलन दोपहर 12 बजे से शुरू होकर शाम के 4 बजे तक चलेगा।ऐसे में सवाल उठता है कि क्या आज सभी रेलवे रूट्स पर चार घंटे के रेल यातायात थम जाएगा? हरियाणा और पंजाब में लगभग 60 जगहों पर किसान विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं। ऐसे में पंजाब और हरियाणा से होकर गुजरने वाले रेलवे मार्गों पर बाधा पैदा हो सकती है।अंबाला जिले में धारा 144 लगाई

किसान मोर्चा के नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा था कि पंजाब के फिरोजपुर, अमृतसर, रूपनगर और गुरदासपुर जिलों में किसान रेलवे ट्रैक पर बैठकर प्रदर्शन करेंगे। वहीं भारती किसान यूनियन (एकता उगराहां) और संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े अन्य संगठन भी इस आंदोलन का हिस्सा बनेंगे।रेल रोके आंदोलन से पहले राज्य की सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त कर दी गई गई है। वह अंबाला जिले में धारा 144 लगाई गई है। तनाव वाली जगहों पर पुलिस की तैनाती बढ़ाई गई है।