Skip to main content

किसान आज से खनोरी बॉर्डर पर काले कपड़े पहन अनशन करेंगे, आमरण अनशन की होगी आज से शुरुआत

RNE Network

एमएसपी गारंटी कानून सहित पंजाब के खनोरी बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों ने आज से अपने आंदोलन को तेज करने का निर्णय किया है। इन मांगों को लेकर पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन तो लगातार जारी है। उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही है और किसान उससे आक्रोशित है। इस धरने पर अब तक तीन किसानों की जान भी जा चुकी है।

खनोरी बॉर्डर पर किसान धरना स्थल पर आज से काले कपड़े पहनकर आमरण अनशन शुरू करेंगे। किसान मांगों को लेकर हो रही उपेक्षा से खासे नाराज हैं। किसान इससे पहले 26 जनवरी को ट्रेक्टर मार्च निकालने की भी घोषणा कर चुके हैं।