Movie prime

तीये की बैठक आज जयपुर में, देशभर से परिजन-शिष्य पहुंचे

 
आरएनई, बीकानेर। शिक्षाविद् लक्ष्मीनारायण व्यास का जयपुर में निधन हो गया। उनके पुत्र रिटायर्ड एडीजी पुलिस प्रदीप व्यास ने मुखाग्नि दी। तीये की बैठक आज यानी मंगलवार को जयुपर में ही होगी। तीये की बैठक आज जयपुर में, देशभर से परिजन-शिष्य पहुंचेजिला शिक्षा अधिकारी पद पर रहे 94 वर्षीय व्यास पिछले कुछ समय से बीमार थे। उनके निधन की खबर मिलते ही देशभर से उनके शिष्य, परिजन जयपुर पहुंच रहे हैं। व्यास के भांजे भाजपा नेता सत्यप्रकाश आचार्य ने बताया कि लक्ष्मीनारायणजी पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे। उन्होंने उम्रभर शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए काम किया। तीये की बैठक आज जयपुर में, देशभर से परिजन-शिष्य पहुंचेइसीलिय परिजन-परिचित ही नहीं देश के लगभग हर हिस्से में उनके शिष्य मौजूद हैं। व्यास के निधन पर संवेदना जताने वालों का तांता लगा हुआ है। गौरतलब है कि स्वर्गीय व्यास के पुत्र प्रदीप व्यास राजस्थान पुलिस में एसपी से लेकर एडीजी के पद पर रहे। अपनी स्वच्छ छवि और कार्यशैली के लिए प्रदेश ही नहीं देशभर में विशेष पहचान बनाई। तीये की बैठक आज जयपुर में, देशभर से परिजन-शिष्य पहुंचे तीये की बैठक आज जयपुर में, देशभर से परिजन-शिष्य पहुंचे