Skip to main content

भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल और संस्थानों के लिए गाइडलाइन जारी, शिक्षा निदेशक ने दिये निर्देश

आरएनई, बीकानेर

राज्य के 10 शहरों में पारा 40 के पार व अनेक जिलों में 40 के निकट पहुंच जाने से शिक्षा विभाग ने बच्चों को लू से बचाने के लिए नये आदेश जारी कर छूट प्रदान की है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के संस्था प्रधानों को निर्देश दिया है कि गर्मी में कोई भी खेल, प्रशिक्षण और शिविर खुले में न करायें।

स्कूलों में प्रार्थना सभा भी कवर्ड एरिया में या कक्षाओं में कराने का भी आदेश दिया है। बच्चों के बस्ते का बोझ कम करने के लिए गर्मी में जरूरी पाठ्य पुस्तकें ही लाने का कहने के भी निर्देश दिए हैं।

माशि निदेशक ने आदेश दिया है कि स्कूलों में वाटर बेल बजाई जाये, जिसमें कम से कम 3 छोटे छोटे ब्रेक पेयजल व बाथरूम जाने के लिए हो। हर कालांश में शिक्षक बच्चों को पानी पीने की याद दिलाये। छुट्टी के बाद बच्चे पानी की बोतल भरकर ले जायें, ऐसा सुनिश्चित करने के आदेश दिए गये हैं। शौचालयों को साफ, स्वच्छ रखने को भी कहा गया है।

शिक्षा निदेशक के निर्देशों में विद्यार्थियों को ढीली और सूती पोशाक या यूनिफॉर्म पहनने की छूट दी जाये। जिन स्कूलों में टाई निर्धारित है, उनमें गर्मी देखते हुए छूट दी जा सकती है। चमड़े के जूतों के स्थान पर कैनवास के जूते पहनने की छूट भी दी जा सकेगी।