अंबेडकर सर्किल की घटना: महिला पुलिस कांस्टेबल का हाथ टूटा, कार चालक के खिलाफ एफआईआर
आरएनई, बीकानेर।
रोड एक्सीडेंट और गफलत से गाड़ी चलाकर लोगों को घायल करने की घटनाएं यूं तो रोजमर्रा की बात है लेकिन बीकानेर में एक कार चालक ने महिला पुलिस कांस्टेबल की स्कूटी को ही ठोक दिया। टक्कर इतने जोर से मारी कि महिला कांस्टेबल स्कूटी सहित गिर पड़ी।उसकी गाड़ी टूट गई। हाथ में फ्रेक्चर हो गया। इलाज करवाने पीबीएम हॉस्पिटल ले जाना पड़ा। पूरी घटना को ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने एफआईआर करवाई है। इसकी जांच भी एक महिला पुलिस अधिकारी कर रही है। घटना भी विश्व महिला दिवस के दिन हुई है।मामला यह है:
बीकानेर ट्रैफिक पुलिस में कांस्टेबल राखी वर्मा स्कूटी पर अपनी ड्यूटी ट्रैफिक पुलिस थाना जा रही थी। इसी दौरान आंबेडकर सर्किल पर एक स्विफ्ट कार चालक ने पीछे से स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। कार नंबर आरजे-07, सीबी-0531 ने इतनी जोर से टक्कर मारी कि कांस्टेबल राखी स्कूटी सहित गिर गई।पास ही पीबीएम हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां इलाज शुरू हुआ। राखी वर्मा ने एफआईआर में बताया है कि उसके हाथ में फ्रैक्चर हुआ है। सदर थाना की उपनिरीक्षक मोनिका खुद मामले की जांच कर रही है।