Rajasthan : एसडीएम सुनीता मीणा के साथ मारपीट के बाद थानेदार लाइन हाजिर, एएसआई सस्पेंड
RNE Network, Gangapur City.
राजस्थान में एक महिला एसडीएम के साथ धक्कामुक्की और बाल खींचने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है।
घटना के बाद उस इलाके के थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया गया है वहीं एक एएसआई को सस्पेंड किया है। पुलिस में मामला दर्ज होने के साथ ही आरोपियों की धरपकड़ शुरू की गई है।
मामला यह है :
घटना गंगापुरसिटी के टोडाभीम में नाद गांव की है। एक दिन पहले यानी 12 सितंबर की शाम को हुई इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में अतिक्रमण हटाने गई एसडीएम सुनीता मीणा के बाल पकड़कर खींचती महिला नजर आ रही है। दरअसल एसडीएम सुनीता मीणा पुलिसबल के साथ इस गाँव में अतिक्रमण हटाने गई थी। बताया जाता है कि इस दौरान एक बुजुर्ग आगे आया तो सुनीता ने उसे धक्का दे दिया।
बुजुर्ग की बहू कल्लो को यह बात नागवार गुजरी। उसने एसडीएम से एस करने से माना किया तो वह तल्ख दिखी। ऐसे में कल्लो ने एसडीएम सुनीता के बाल इस कदर कसकर पकड़े कि छुड़ाए नहीं छूट रहे थे। मामले में गंगापुरसिटी एसपी सुजीत शंकर ने बताया कि एसडीएम ने मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपियों की पहचान कर ली गई है। पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की गई है।
सुनीता मीणा का टोडाभीम से तबादला हो चुका :
गौरतलब है कि आरएएस की ट्रांसफर लिस्ट में सुनीता मीणा का टोडाभीम से तबादला हो गया है। उनकी जगह पूजा मीणा को टोडाभीम एसडीएम लगाया गया है। पूजा के चार्ज नहीं लेने के कारण अभी भी सुनीता मीणा यहां का पदभार संभाल रही हैं।