प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों के रोल नम्बर भी जारी किए
RNE, BIKANER .
प्रारंभिक शिक्षा विभाग की तरफ से आयोजित होने वाली पांचवीं बोर्ड की परीक्षा इस बार पूरे राज्य में सुबह की एक पारी में ही आयोजित होगी।
सरकारी व निजी स्कूलों में पांचवीं बोर्ड की परीक्षाएं 30 अप्रैल से आरम्भ होगी और 4 मई तक चलेगी। राज्य में लोकसभा चुनाव की पूरी प्रक्रिया इस तिथि से पहले पूरी हो जायेगी।
राज्य में दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को हो जायेगा। प्रदेश में सरकारी व निजी स्कूलों के 14 लाख 50 हजार 782 विद्यार्थियों का पंजीकरण किया गया है। विद्यार्थियों के रोल नम्बर भी जारी कर दिए गये है। परीक्षाएं सुबह 8 बजे से 10.30 बजे तक होगी।