
Housefull 5 : साजिद नाडियाडवाला की ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइजी की पांचवीं फिल्म 6 जून को
RNE, BOLLY DESK .
आजकल बॉलीवुड में भी एक ही नाम से कई फिल्मों की सीरीज बनाने का सिलसिला चल रहा है। रोहित शेट्टी व अजय देवगन इस कड़ी में ‘ गोलमाल ‘ फ्रेंचाइजी पर कई फिल्में बना चुके हैं। क्रश की भी कुछ फिल्में है। इस कड़ीं में ‘ हाउसफुल ‘ भी काफी आगे निकल गई है।
साजिद नाडियाडवाला की कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘ हाउसफुल ‘ की अब पांचवीं फिल्म आने वाली है। मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है। अक्षय कुमार ने लिखा है ‘ आज से 15 साल पहले पागलपन शुरू हुआ। भारत की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी 5 वीं फिल्म के साथ वापस आ गई है। इस बार यह सिर्फ खलबली और कॉमेडी नहीं है, बल्कि एक किलर कॉमेडी है। ‘ फिल्म 6 जून को आयेगी।