फाइटर प्लेन क्रेश: जैसलमेर में युद्धाभ्यास के दौरान हादसा, हॉस्टल की दीवार में घुसा 'तेजस
Mar 12, 2024, 15:31 IST
RNE, NETWORK. मंगलवार दोपहर को राजस्थान के जैसलमेर में फाइटर प्लेट तेजस क्रेश होकर एक हॉस्टल की दीवार में जा घुसा। तेज धमाके के साथ आग लग गई और देखते ही देखते विमान मलबे में बदल गया ।
गनीमत यह रही कि इसमें मौजूद पायलट पहले से ही इजेक्ट कर गया और हॉस्टल की जिस दीवार से टकाराया वहां भी किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ। चिंता की बात यह है कि तेजस उस भारतशक्ति युद्धाभ्यास के दौरान क्रेश हुआ जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सेना के तमाम बड़े अधिकारी मौजूद थे।
माना जा रहा है कि यह पहला मौका है जब तेजस जैसा फाइटर प्लेन क्रेश हुआ है। यह हादसा जैसलमेर शहर से लगभग दो किमी दूर और युद्धाभ्यास मैदान से सौ किमी दूर बताया जा रहा है।
जमीन पर गिरे पायलट को ग्रामीणों ने संभाला तेज धमाके के साथ आग का गोला उठते और हॉस्टल की दीवार ढहते देख जहां एक और मौके पर लोगों की भीड़ जुटने लगी वहीं कुछ दूरी पर गिरे पायलट को संभालने भी ग्रामीण पहुंचे लोगों ने अपने स्तर पर बचाव-राहत के उपाय करने चाहे लेकिन कुछ समझ नहीं पाये। ऐसे में पुलिस-फायरब्रिगेड को सूचना दी।
फायरब्रिगेड के साथ ही सेना और पुलिस के अधिकारी भी मौके पहुंच गए। पायलट को हॉस्पिटल को भेजा वहीं उस जगह को अधिकारियों ने अपने कब्जे में लेकर मलबे को सुरक्षित रखते हुए तलाशना शुरू किया है। इसमें भी ब्लैक बॉक्स की तलाश होनी है जो घटना की सही-सही रिपोर्ट दे देता है।








