Movie prime

जामसर थाने में परस्पर मामले दर्ज

 
RNE, BIKANER . रंजिश के चलते दो गुटों में मारपीट हो गई। इस घटना में आधा दर्जन लोगों के चोटें आई हैं। दोनों ही पक्षों की ओर से जामसर थाने में परस्पर मामले दर्ज करवाए गए हैं। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दाऊदसर निवासी रास्त खां पुत्र पन्नु खां ने लिखित रिपोर्ट दी है कि मिश्री खां, असगर खां, सुलेमान, आशक खां, अली खां एकराय होकर आए और उसके व उसके परिवार के लोगों के साथ साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। जामसर थाने में परस्पर मामले दर्ज वहीं दूसरे पक्ष की और से मिश्री खां ने मलू खां,भादर खां,सदाम खां,असलम खां,फलकशेर, सलाम खां, सुलेमान व 5-7 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है कि आरोपियों ने एकराय होकर उसके घर में घुसे। आरोपियों ने प्राथी के साथ मारपीट की और बाइक के साथ तोडफ़ोड़ की। पुलिस ने दोनो पक्षों की लिखित रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जामसर थाने में परस्पर मामले दर्ज जामसर थाने में परस्पर मामले दर्ज जामसर थाने में परस्पर मामले दर्ज जामसर थाने में परस्पर मामले दर्ज जामसर थाने में परस्पर मामले दर्ज