फिल्म निर्माता रामगोपाल वर्मा को सजा, मुश्किलें बढ़ी, तीन माह की सजा मिली है वर्मा को, वारंट भी जारी
RNE Network
कई सफल फिल्में देने वाले फिल्म निर्माता रामगोपाल वर्मा की मुश्किलें बढ़ गई है। उनको कोर्ट से सजा सुनाई गई है। वर्मा ने कई आर्ट फिल्मों के साथ कमर्शियल फिल्में भी बनाई है। वे पहले रंगमंच पर भी सक्रिय रहे हैं।
फिल्म निर्माता रामगोपाल वर्मा को चेक बाउंस के मामले में 3 महीनें जेल की सजा सुनाई गई है। मुंबई की अंधेरी कोर्ट ने फिल्म निर्माता वर्मा को सजा सुनाते हुए उनके खिलाफ गैर – जमानती वारंट भी जारी किया। 2018 में वर्मा की फर्म के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी।