Skip to main content

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 23 को 7वां बजट पेश करेगी, सर्वदलीय बैठक हुई

RNE Network. New Delhi.

मोदी 3.0 सरकार का पहला बजट 23 जुलाई को संसद में पेश होगा। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेगी। ऐसे में वे लगातार सातवीं बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड भी कायम करेगी। बजट सत्र की कार्रवाई शांतिपूर्वक हो और सदन अच्छे से चले इसके लिए संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सर्वदलीय बैठक बुलाई।

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ये बोले :

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने रविवार को लोक सभा सत्र से पूर्व आयोजित सर्वदलीय बैठक में कई प्रमुख मुद्दो पर बात रखी। बेनीवाल ने कहा, जिस तरह किसान आंदोलन के बाद सरकार को पीछे हटना पड़ा उसी तर्ज पर अब सेना में अग्निवीरों की भर्ती के मामले में सरकार को पीछे हटना पड़ेगा। देश का युवा इस योजना के खिलाफ आंदोलित है इसलिए अग्नीवीर भर्ती करने की योजना को बंद करके पहले की तर्ज पर नियमित सेना भर्ती प्रारंभ करनी चाहिए।

छोटी पार्टियों को भी पूरा अवसर मिले :

बेनीवाल ने कहा हम चाहते है सदन सुचारू रूप से चले इसके लिए छोटी पार्टियों को बोलने का ज्यादा मौका मिलना चाहिए । उन्होंने नीट यूजी परीक्षा में हुई भारी गड़बड़ी का मसला भी उठाया साथ ही सदन में देश में बढ़ती बेरोजगारी,महंगाई और नशे को लेकर सदन में विशेष चर्चा करवाने की मांग की।

 

सांसद बेनीवाल ने कहा बढ़ते रेल हादसे भी चिंता का विषय और रेल मंत्री ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में रेलवे ने 5000 किमी रूट पर कवच लगाने का लक्ष्य रखा था,लेकिन जून 2024 तक मात्र 1500 किमी पर ही यह काम हो पाया।गर कवच लगा होता तो बालासोर और सिलीगुड़ी जैसे हादसे नही होते। पैरा मिलिट्री सहित सभी केंद्र के कार्मिकों को ओल्ड पेंशन स्कीम योजना से लाभान्वित करने, मणिपुर के हालातों पर विशेष चर्चा करवाने की मांग रखी !