लोक गायिका व कवि नेहा सिंह राठौड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज, नेहा ने सोशल मीडिया की पोस्ट में पहलगाम हमले पर उठाए थे सवाल
Apr 28, 2025, 10:05 IST
RE Network. लोक धुनों पर गीत लिखकर गाने वाली गायिका व कवि नेहा सिंह राठौड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। नेहा राजनीतिक लोक गीतों के कारण काफी चर्चित है। ' यूपी में काबा ' गीत से उनको काफी ख्याति मिली थी। उनके गीत के जवाब में तब भाजपा सांसद रविशंकर ने गीत गाया था ' यूपी में बाबा'।
नेहा सिंह पर यह एफआईआर सोशल मीडिया की गयी उनकी एक पोस्ट के कारण दर्ज हुई है। नेहा ने इस पोस्ट में पहलगाम हमले पर कई सवाल उठाए हैं। नेहा के इस विडियो को पाक ने भी पोस्ट किया है और वहां वो खूब वायरल हो रहा है।
नेहा के खिलाफ यह एफआईआर लखनऊ के हजरतगंज थाने में दर्ज हुई है। कवि अभय प्रताप सिंह उर्फ अभय सिंह निर्भीक ने यह एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में दावा किया गया है कि नेहा सिंह के ट्वीट पाक में खूब वायरल हो रहे हैं।




