सपा सांसद पर बिजली चोरी करने की एफआईआर दर्ज, संभल के सांसद के खिलाफ हुई एफआईआर
RNE Network
उत्तर प्रदेश में हाल ही में साम्प्रदायिक तनाव के बाद चर्चा में आये संभल के समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क पर बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज की गई है।
संभल का मुद्दा संसद में काफी जोर शोर से उठा था और तनाव के समय अनेक बड़े नेताओं को सम्भल आने से रोका गया था। अब वहां के सांसद पर बिजली चोरी की एफआईआर होने से संभल फिर चर्चा में है।
राज्य विद्युत विभाग के पांच अफसर गुरुवार को जांच के लिए उनके घर गए थे। आरोप है कि घर का ताला नहीं खोलकर सरकारी काम मे बाधा डालने की कोशिश की गई। टीम ने घर पर लगे मीटर व अन्य उपकरणों की जांच की।