
मुंबई की 72 मस्जिदों पर एक साथ एफआईआर दर्ज कराई गई, लाउड स्पीकर लगाने की बात का विरोध करते हुए एफआईआई
RNE Network.
महाराष्ट्र में अभी तक ओरंगजेब की कब्र को लेकर उठा विवाद शांत भी नहीं हुआ है, वही एक नए विवाद ने फिर तनाव की स्थिति बना दी है। ये विवाद मुंबई की मस्जिदों को लेकर सामने आया है।भाजपा नेता किरीट सौमैया ने अवैध लाउड स्पीकर लगाने को लेकर मुंबई के गोवंडी की 72 मस्जिदों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। सोमैया का दावा है कि लाउड स्पीकर बगैर इजाजत चलाए जा रहे हैं, जो ध्वनि नियंत्रण नियमों और बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन है। इस उल्लंघन के कारण सोमैया ने 72 मस्जिदों के खिलाफ एफआईआर करवा दी है।