AJMER : अफरा-तफरी: सिलेंडर फटे, बिल्डिंग से लपटें निकली, 100 दुकानें बंद, 30 दमकल लगाई
Apr 12, 2024, 13:18 IST
- अजमेर दक्षिण की विधायक अनिता भदेल मौके पर
- दो थानों की पुलिस, फायरब्रिगेड ने मोर्चा संभाला
चुनाव प्रचार छोड़ मौके पर पहुंची एमएलए अनिता भदेल :
अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक अजमेर के विमल मार्केट स्थित तीन मंजिला भवन में आग लगने की घटना हुई। यहां ग्राउंड फ्लोर पर एयरकंडीशनर में गैस भरने का गोदाम बताया जा रहा है।
इस गोदाम में आग लगी और सिलेंडर उछलकर बाहर आने लगे, ब्लास्ट होने लगे। इसके साथ ही लपटें निकलने लगी। सूचना मिलने पर विधायक अनिता भदेल मौके पर पहुंच गई। उन्होंने अधिकारियों को नियंत्रण, बचाव और राहत के निर्देश दिये। स्थानीय लोगों से मिली।


