SHRI DUNGARGARH : लखासर में किसान का आशियाना जला, पैसे-कपड़े, सामान सब खत्म
Apr 5, 2024, 12:23 IST
RNE, BIKANER . ज़िले में लगातर दूसरे दिन किसान का आशियाना जलकर राख हो गया। घटना श्रीडूंगरगढ़ उपखंड के लखासर गांव की ढाणी की है। जानकारी के अनुसार लखासर निवासी मूलसिंह पुत्र नत्थूसिंह के झोंपड़े में आज अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने चंद मिनटों में ढाणी को अपने आगोश मे ले लिया।
लपटें उठती देखकर आस पड़ोस के लोग आए और आग पर काबू पाने का प्रयास किया परंतु ढाणी में रखा गृहस्थी का तमाम सामान जलकर राख हो गया। मूलसिंह ने बताया कि आग में उसके झोंपड़े में रखी कुछ नगदी, कुछ गहने और कपड़े, गृहस्थी का सामान जलकर स्वाहा हो गया है।
मौके पर पहुंचें सरपंच प्रतिनिधि गोविर्धन खिलेरी भी पहुंच गए और उन्होंने प्रशासन को सूचना देते हुए किसान की मदद करने की मांग की है। गौरतलब है की कल भी हुई आगज़नी को घटना में धीरदेसर चोटियान के एक किसान के मवेशी और गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया था।





