Skip to main content

शार्ट शर्किट से आग लगने का अनुमान, समय पर दमकल पहुंचने से एक बड़ा हादसा टल गया

आरएनई, मारवाड़ मूण्डवा । 

मारवाड़ मूण्डवा में शनिवार को  दिन में करीब तीन बजे यहां शहर के भट्टड़ों के चौक में रखे ट्रांसफार्मर के पास अचानक से आग लग गई। आग सम्भवतः शार्ट शर्किट से लगने का अनुमान है। गौरतलब है कि इस ट्रांसफार्मर के पास एक पीपल का पेड़ है। पतझड़ के मौसम में पीपल के पते झड़ रहे हैं। झड़े हुए पीपल के पते ट्रांसफार्मर के आस पास ही इक्टठे होते रहते हैं।

बिजली शार्ट शर्किट की चिंनगारियां इन पतो पर गिरी होगी और उसी से आग लगने का अनुमान है। देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगी इस आग की चपेट में यहां ट्रांसफार्मर की कैबले भी सुलगने लग गई। इसके साथ ही इससे जुड़े घरों की विद्युत सप्लाई भी बंद हो गई। सूचना मिलने पर विद्युत निगम के कर्मचारी विजय व टीम भी मौके पर पंहुचे और लाईन का शट डाउन लिया।

वहीं नगर पालिका की दमकल भी मौके पर पंहुची। फायरमैन ओेमप्रकाश बड़ौला, प्रवीण व्यास ने मिलकर आग पर काबु पाया। गनीमत यह रही की विद्युत निगम की तत्परता और समय पर दमकल पंहुचने से एक बड़ा हादसा टल गया। यदि आग ज्यादा लग गई होती तो आवासीय क्षेत्र में एक बड़ा हादसा भी हो सकता था।