Jaipur आ रही Udaipur-Khajuraho इंटरसिटी में आग, यात्रियों में भगदड़
RNE Network, Jaipur.
खजुराहो से जयपुर जा रही खजुराहो-उदयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में अचानक तेज धुएं का गुबार उठने लगा।
धुआं देखते ही यात्रियों में चीख-पुकार के साथ भगदड़ मच गई। अफरा-तफरी के बीच कई लोगों ने ट्रेन से कूदकर जान बचाई।
घटना उस वक्त हुई जब खजुराहो से चलकर ट्रेन झांसी के मऊरानीपुर स्टेशन पर पहुंची। अचानक पैंट्री कार में से धुंआ उठने लगा। देखते ही देखते पूरा प्लेटफॉर्म धुएँ में डूबने लगा। ऐसे में लोग ट्रेन से कूदने लगे जिससे भगदड़ की भी स्थिति हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और रेल प्रशासन तत्काल मौके पर पहुंच गया। कड़ी मशक्कत के बाद पैंट्री कार में लगी आग पर काबू पाया जा सका।
बताया जा रहा है कि ट्रेन के एम 2 एसी कोच में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। इसकी वजह से कोच और पैंट्रीकार में धुआं भर गया। गनीमत यह रही कि इस वक्त ट्रेन स्टेशन पर ठहरी हुई थी। आग लगने के कारण लगभग 48 मिनट मऊरानीपुर स्टेशन पर रुकी रही।
रेल जनसंपर्क अधिकारी मनोज सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉट सर्किट लग रहा है। आग पर काबू पाने के बाद ट्रेन को जयपुर रवाना कर दिया गया है। जिस कोच से धुआं निकला था, उसको पैक कर दिया गया है. जिससे आग लगने के कारणों की जांच की जा सके।