जम्मू की सांबा सीट पर प्रचार करने गए थे विधायक जेठानन्द, समर्थकों ने उनके घर के आगे पटाखे चलाये
RNE Bikaner.
जम्मू-कश्मीर के सांबा विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुरजीत सिंह के 30 हजार से अधिक मतों से जीतने पर मंगलवार को बीकानेर पश्चिम विधायक सेवा केंद्र में खुशियां मनाई गई। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े और एक-दूसरे का मुंह मीठा करवा कर बधाई दी।
सांबा विधानसभा क्षेत्र में बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास को भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रभारी नियुक्त किया गया था। व्यास ने दस दिनों तक यहां रहकर विभिन्न जनसभाओं और बैठकों में भाग लिया।
विधानसभा के दुर्गम क्षेत्रों और बाजारों में जनसंपर्क किया। विधायक ने कहा कि सांबा में पार्टी की जीत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की जनहितैषी नीतियों का परिणाम है। सांबा विधानसभा क्षेत्र की जनता ने पार्टी की रीति-नीति पर भरोसा जताया है।
विधायक सेवा केंद्र पर भाजपा नेता जेपी व्यास, दुर्गा शंकर व्यास, अनिल आचार्य, नरेंद्र आचार्य, रमेश स्वामी, गोपाल आचार्य, रामदेव व्यास, मुरली व्यास, गणेश आचार्य, ओम प्रकाश कुमावत, गंगा दास व्यास, भवानी जाजड़ा, कमल सांखला, प्रेम सुथार, बाबू सुथार, अश्लेष पुरोहित सहित अनेक लोग मौजूद रहे।