अनूपगढ़ थाना क्षेत्र की घटना, नौ लोग गिरफ्तार
RNE, SRI GANAGANAGAR.
शहर के वार्ड नंबर 13 में प्लाट पर निर्माण को लेकर दो पक्षों में शनिवार पत्थरबाजी हाे गई।वहीं, इस दौरान एक पक्ष ने फायर भी कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस माैके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों के 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से एक खाली कारतूस का खोल, एक देसी कट्टा व तीन कारतूस बरामद किए गए। सूचना पर एएसपी सुरेंद्र कुमार व डीएसपी अमरजीत चावला भी मौके पर पहुंचे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि शहर के वार्ड नंबर 13 में मोहल्ले वासियों द्वारा शुक्रवार को पट्टे शुदा प्लाट पर निर्माण कार्य रुकवाने की मांग जिला कलेक्टर से की थी। इसके बाद शनिवार को प्लाट निर्माण करने वाले पक्ष व मोहल्ले के कुछ लोगों में विवाद हो गया। इस दौरान दोनों पक्ष एक दूसरे पर पत्थरबाजी करने लगे तथा निर्माण पक्ष के लोगों ने फायर कर दिया।
पहले भी हो चुका है विवाद, किया था पाबंद
:एएसपी ने बताया कि 2 माह पहले भी मोहल्लावासियों व निर्माण कार्य करने वालों को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पाबंद किया गया था। उन्होंने बताया कि विवाद होने से पूर्व भी शनिवार को पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के लोगों को पाबंद किया गया था कि प्लाट पट्टे शुदा है इसलिए उस पर निर्माण कार्य जारी रहने दिया जाए परंतु फिर भी दोनों पक्षों में विवाद पैदा हो गया।
इन्हें किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया आरोपी रणजीत पुत्र रोशनलाल निवासी वार्ड नंबर 11 रावला मंडी से एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस व कारतूस का खोल बरामद हुआ। जिसे आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा नूर हसन पुत्र वरियाम खान निवासी वार्ड नंबर 13 अनूपगढ़, ओमप्रकाश पुत्र काशीराम निवासी बीरवाना, प्रेमकुमार पुत्र गोपालदास सिंधी निवासी वार्ड नंबर 13 अनूपगढ़, कृष्ण कुमार पुत्र गोपाल दास निवासी वार्ड नंबर 13 अनूपगढ़, नवरत्न पुत्र ओमप्रकाश निवासी वार्ड नंबर 13 अनूपगढ़, अनिल कुमार पुत्र सत्यनारायण निवासी चक 22ए अनूपगढ़, नरेंद्र पुत्र मनोहर सिंह निवासी वार्ड नंबर 19 अनूपगढ़ व मनोहर सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी वार्ड नंबर 19 अनूपगढ़ को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।