Skip to main content

अहमदाबाद में पहला कुल बस स्टैंड, 7 डिग्री तक कम होगा पारा, हाई प्रेशर सिस्टम में रखेगा शीतल

RNE Network

अहमदाबाद के लाल दरवाजा बस अड्डे को देश के पहले कूल बस स्टैंड के रूप में तैयार किया गया है। इसके लिए हाई प्रेशर मिस्ट सिस्टम तकनीक काम करती है।इस तकनीक से बस स्टैंड के आसपास का तापमान भी 6 से 7 डिग्री कम हो जाता है। बिजली की दो मोटर से हाई प्रेशर मिस्ट सिस्टम कार्य करता है। पानी की सूक्ष्म बूंदों के उपयोग से यहां ठंडक बनी रहेगी।इसके लिए दोनों प्लेटफॉर्म पर चार पाइप लाइन का जाल बनाया गया है। जगह जगह पानी की छोटी छोटी बूंदों के फव्वारे होने से बस स्टैंड व आसपास तापमान कम रहेगा। यह एयरकंडीशन की तरह होगा, हालांकि बिजली का उपयोग कम होगा। कार्बन उत्सर्जन को भी कम किया जा सकेगा।