कटारा के सामने सील चैंबर खोला, राइका और बेटा-बेटी से भी पूछताछ
RNE Network, Ajmer.
राजस्थान मंे एक बड़े घटनाक्रम के तहत एसओजी सोमवार को आरपीएससी के पूर्व सदस्य बाबूलाल कटारा को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर आरपीएससी के दफ्तर लेकर आई। लगभग दो घंटे यहां रखने के दौरान कटारा के सामने ही उनका सील किया हुआ चैंबर खोला। उनसे अफसरों के सामने पूछताछ हुई।
बाद में पूर्व सदस्य रामूराम राइका को बेटा-बेटी के साथ ही एसओजी यहां लेकर आई। रामूराम के बेटे देवेश राइका और बेटी शोभा राइका को भी एसआई पेपर लीक मामले में एसओजी यहां पकड़कर लाई थी।
कटारा-राइका से यूं पूछताछ :
SI भर्ती पेपर लीक के आरोपी बाबूलाल कटारा को एसओजी आरपीएससी ऑफिस लेकर पहुंची। सील्ड चैंबर को उसके सामने ही खुलवाया गया है और उसके अंदर ही कटारा से पूछताछ की गई। इसके 2 घंटे बाद रामूराम राईका, उसके बेटे देवेश राईका और बेटी शोभा राईका को भी RPSC में लाया गया है।
यहां चैंबर में इनको आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई। आयोग के निलंबित मेंबर कटारा ने ही पूर्व मेंबर रामूराम राईका को भर्ती परीक्षा का पेपर दिया था। कटारा पर सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने का भी आरोप है।
हर दिन हो रहे खुलासे :
दरअसल एसओजी एसआई परीक्षा -2021 पेपर लीक मामले में अब तक 42 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर सहित 70 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। अलग-अलग आरोपियों से पूछताछ में नए खुलासे हो रहे हैं। अब जोधपुर के एक परीक्षा सेंटर को लेकर चौंकाने वाली जानकारी मिली है।