Skip to main content

KOLAYAT : पहले कोडमदेसर में मरी हजारों मछलियां, अब गजनेर तालाब में सड़ांध

RNE, KOLAYAT.

कोडमदेसर तालाब में बडी संख्या में मरी मछलियों के बाद अब गजनेर तालाब में भी मछलियां के मरने का सिलसिला शुरू हो गया है। ऐसे में ग्राम पंचायत ने तालाब में आटा व अन्य खाद्य सामग्री नहीं डालने के अपील जारी किए है।

गजनेर सरपंच गीता कुम्हार ने बताया कि चांडासागर तालाब में पानी कम है। धार्मिक भावनाओं के कारण ग्रामीणों द्वारा तालाब की मछलियों के लिए आटा व अन्य खाद्य सामग्री डाली जा रही है। जिससे पानी दुषित व बदबूदार हो रहा है।

गत दिनों कोडमदेसर तालाब में आए मत्सय विभाग के उपनिदेशक द्वारा मछलियों के मरने का एक कारण आटा व खाद्य सामग्री देना बताया था। ऐसे में सरपंच ने मछलियों को मरने से बचाने के लिए ग्रामीणों से आटा व अन्य खाद्य सामग्री नहीं डालने अपील की है।