Skip to main content

शार्प शूटर्स काला जठेड़ी गैंग के गुर्गे, बड़ी गैंगवार की वारदात को अंजाम देने वाले थे

आरएनई,नेशनल ब्यूरो। 

एक बड़ी गैंगवार की वारदात को नाकाम करते हुए क्राइम ब्रांच ने पांच शार्प शूटर्स को गिरफ्तार किया हैं। शार्प शूटर्स के पास घातक विदेशी हथियार बरामद हुए हैं। पकड़े गए पांच शार्प शूटर्स काला जठेड़ी गैंग के गुर्गे है जो हरियाणा के रोहतक में बड़ी गैंगवार की वारदात को अंजाम देने वाले थे।

प्रतिद्वंदी गैंग के सदस्य को करना था शूट

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार काला जठेड़ी-लॉरेंस बिश्नोई सिंडिकेट के पांच शूटर्स को गिरफ्तार किया गया है, जिससे एक प्रतिद्वंदी गैंग के सदस्य को मारने की योजना विफल हो गई है। पुलिस ने इन शार्प शूटर्स के कब्जे से विदेशी हथियार बरामद किए हैं, जिनमें पीएक्स 30 मेड इन चाइना पिस्टल, पी. ब्रेटा मेड इन इटली पिस्टल, पॉइंट 32 पिस्टल और कई राउंड कारतूस शामिल हैं।मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई

स्पेशल सेल के डीसीपी मनोज सी ने बताया कि उन्हें एक गुप्त सूचना मिली थी कि काला जठेड़ी- लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर अवैध हथियारों के साथ द्वारका सेक्टर 16 में डीडीए पार्क के पास आएंगे. इसी दौरान पुलिस ने जाल बिछाया और हरियाणा के रहने वाले राहुल, परवीन, रोहताश, मोहन और सचिन को पकड़ लिया।