Skip to main content

BIKANER : खाजूवाला में फिर जमकर बरसे मेघ 

RNE Khajuwala.

Bikaner जिले का खाजूवाला इलाका पानी-पानी हो गया हैं। यहां पहली हुई तेज बारिश के बाद शुक्रवार को एक बार फिर मेघ जमकर बरसे हैं।

ऐसे में बाढ़ के हालात हो गए हैं। खाजूवाला के विधायक किसानों और यहां के निवासियों को हुई नुकसान के लिए सरकार से मदद की मांग कर रहे हैं।

दरअसल शुक्रवार दोपहर में अचानक बादल छाने के बाद खाजूवाला में जमकर बारिश हुई। रुक-रुककर दो से तीन घंटे चली बारिश के कारण लगभग पूरा इलाके में पानी भर गया। निचली बस्तियों में बाढ़ जैसे हालात हो गए। खाजूवाला प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर पानी निकालने का प्रयास भी किया, हालांकि निचली बस्ती में अब तक पानी भरा हुआ है।

खाजूवाला के वार्ड नंबर 2 पावली रोड पर लोगों के घरो में बरसाती पानी घुस गया। कई घर पानी से घिरे हैं। यहां निचला हिस्सा होने के कारण पानी ज्यादा पहुंचता है वहीं लोगों के घर खुले हैं। ऐसे में पानी सीधे अंदर भी पहुंचा इससे लोगों के घरों में रखा हुआ सामान भी पानी में डूब गया।

खाजूवाला के आसपास के गांव में भी शुक्रवार को भारी बारिश हुई है लोगों के खेत में पानी पहुंच गया जिससे फसल भी बर्बाद होने का खतरा बना हुआ है पिछले कुछ दिनों तक हुई बारिश से फसलों को अच्छा पानी मिलने की उम्मीद थी लेकिन अब हुई बारिश अतिवृष्टि के रूप में देखी जा रही है।