Skip to main content

“पग-पग लिए जाऊं तोहरी बलाइयाँ .. ” वाली शारदा सिन्हा नहीं रही

  • बिहार-कोकिला शारदा सिन्हा का निधन, ‘पद्म श्री’ ‘पद्म भूषण’ से नवाजी गई

RNE Network.

बिहार सहित देशभर में मनाए जा रहे छठ पर्व के बीच एक दुखद खबर है कि छठ के सर्वाधिक लोकप्रिय लोकगीत गाने वाली बिहार-कोकिला शारदा सिन्हा नहीं।

कई दिनों से जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही ‘पद्म श्री’ ‘पद्म भूषण’ शारदा ने मंगलवार रात दिले के एम्स में आखिरी सांस ली।

हालांकि शारदा सिन्हा की पहचान भोजपुरी लोकगायिका के रूप में हैं लेकिन बॉलीवुड में गाए इनके गिने-चुने गानों ने भी खूब धूम मचाई। सलमान खान की सुपरहिट फिल्म “हम आपके हैं कौन” फिल्म का “..पग-पग लिए जाऊं तोहरी बलाइयां” हो या “गैंग्स ऑफ वासेपुर” का “तार बिजली से पतले हमारे सैंया.. ” आदि को इसी श्रेणी में गिना जा सकता है।

शारदा सिन्हा बिहार की एक लोकप्रिय गायिका थी। इनका जन्म 1 अक्टुबर 1952 को हुआ‌ था। इन्होंने मैथिली, भोजपुरी के अलावा हिन्दी गीत गाये हैं। मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन तथा गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी फिल्मों में इनके द्वारा गाये गीत काफी प्रचलित हुए हैं। इनके गाये गीतों के कैसेट संगीत बाजार में सहजता से उपलब्ध है।

दुल्हिन, पीरितिया, मेंहदी जैसे कैसेट्स काफी बिके हैं। बिहार एवं यहाँ से बाहर दुर्गा-पूजा, विवाह-समारोह या अन्य संगीत समारोहों में शारदा सिन्हा द्वारा गाये गीत अक्सर सुनाई देते हैं। लोकगीतों के लिए इन्हें ‘बिहार-कोकिला’, ‘पद्म श्री’ एवं ‘पद्म भूषण’ सम्मान से विभूषित किया गया है। सिन्हा का जन्म बिहार के हुलास, सुपौल जिले में हुआ था। उनका ससुराल बेगूसराय जिले के सिहमा गांव में है।