Skip to main content

Football : राजसमंद को हरा बीकानेर की उदय क्लब टीम सेमीफाइनल में पहुंची

RNE Bikaner.

उदय क्लब सेमी फाइनल मे विजय वीर स्टेडियम कुन्हाड़ी मे स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट आज क्वार्टर फाइनल मैच में उदय क्लब ने राजसमंद टीम को 2-1 से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया।

कोच शंकर बोहरा ने बताया कि क्लब के सुमित, रूद्र राज सिंह ने गोल डाल कर अपनी टीम को सेमिफ़ाइनल मे पहुंचा दिया। मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार रुद्र राज सिंह को दिया गया। मैच में देवांश पुरोहित, गौतम बिस्सा, भविष्य शर्मा, जागा, रामेश्वर व्यास का खेल शानदार रहा। क्लब के सीनियर खिलाड़ियों ने बधाई और शुभकामनायें दी।