Skip to main content

बीकानेर में पहली बार दिव्य शोभायात्रा एवं मंदिर दर्शन कार्यक्रम

RNE Bikaner.

जगद्गुरु वैष्णवाचार्य पं. पू. गो. श्री श्री 108 श्री वल्लभाचार्य जी महाराजश्री की आज्ञा से एवं पूज्य श्री गो. श्रीविट्ठलनाथ जी (श्री व्रजांग बावाश्री) के पावन सान्निध्य में पुष्टिमार्ग प्रवर्तक श्रीमद वल्लभाचार्य जी के 548वें प्राकट्योत्सव के पावन अवसर पर बीकानेर में पहली बार वृंदावन की रास मंडली द्वारा श्री कृष्ण रासलीला एवं श्री वल्लभ चरित्र लीला का भव्य आयोजन किया जा रहा हैं।

📅 तिथि: 21 – 22 – 23 अप्रैल 2025

🕖 समय: शाम 7:00 बजे से रात 10:00 बजे तक
📍 स्थान: मोहता भवन, जस्सूसर गेट, रामा भवन के पास, बीकानेर

📅 24 अप्रैल 2025 – वैशाख कृष्ण पक्ष एकादशी के दिन

🔸 प्रातः 10:00 बजे – श्री दाऊजी मंदिर (राजभोग दर्शन, तिलक आरती, फूल मंडली)
🔸 प्रातः 11:00 बजे – श्रीराजरतन बिहारी जी मंदिर (राजभोग दर्शन, तिलक आरती, फूल मंडली)
🔸 शोभायात्रा – दोपहर 4:00 बजे गिरिराज जी मंदिर रघुनाथसर कुआं से प्रारंभ होकर मदन मोहन मंदिर, (मूंधड़ा बगेची) को जायेगी

🚩 इस मंगल अवसर पर आप सपरिवार पधारकर पुण्य लाभ लें एवं चंद बावा का आशीर्वाद प्राप्त करें।

✨ श्री वल्लभ विठ्ठल महोत्सव समिति, बीकानेर एवं श्री विठ्ठलेश यूथ, बीकानेर

📞 संपर्क सूत्र:

📱 7737530186, 8209270653, 9251357783, 7073742139, 9680994709