Skip to main content

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाक की गुहार को पूरी तरह ठुकराया

RNE Network.

आतंक से बदला लेने के लिए भारत अब किसी भी तरह की उदारता नहीं बरतेगा। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाक के साथ हुआ जल का सिंधु समझौता रद्द कर दिया था, जिस पर पाक जल संकट में आ गया। पाक लगातार अब उस समझौते को लागू करने की गुहार भारत से कर रहा है।


पाकिस्तान की तरफ से भारत को पत्र लिखकर सिंधु जल समझौता बहाल करने की गुहार लगाये जाने के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि जब तक पाक आतंकवाद खत्म नहीं करता, संधि स्थगित रहेगी। जहां तक कश्मीर का सवाल है, अब भारत सिर्फ पीओके को खाली कराने के मुद्दे पर ही चर्चा के लिए तैयार है।


विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि पाक के पास आतंकियों की लिस्ट है। वह हमें आतंकी सौंपे। तीसरे पक्ष की मध्यस्थता पर विदेश मंत्री ने कहा कि हमारी नीति साफ है कि कोई भी चर्चा द्विपक्षीय नहीं होगी।