
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने “X” पर पोस्ट लिखकर बताई जन्मदिन ना मनाने की वजह
RNE, NETWORK.
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने पहलगाम आतंकी हमले का हवाला देते हुए इस बार 3 मई को जन्मदिन नहीं मनाने का निर्णय लिया है। गहलोत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस बार जन्मदिन नहीं मनाने की घोषणा की है।
गहलोत के जन्मदिन पर कई आयोजन होते हैं और प्रदेश भर से उनके समर्थक उनसे मिलने आते हैं। गहलोत ने एक्स पर लिखा है कि पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले ने हम सभी को अंदर तक व्यथित कर दिया है। परिवार के साथ सुखद समय बिताने के लिए यह यात्रा जीवन भर का दुःख दे गई।
गहलोत ने आगे लिखा है कि मेरी सभी प्रशंसको व कार्यकर्ताओं से अपील है कि इस दिवस पर यदि आपने कोई कार्यक्रम प्रस्तावित किया है तो मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए इसे रक्तदान शिविर और सेवा कार्यों तक सीमित रखें। इसके अतिरिक्त किसी तरह का जश्न न मनायें।