पूर्व सीएम राजे कल दिल्ली में मिली पीएम मोदी से, राज्य की स्थिति पर हुई दोनों में बातचीत
RNE Network
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कल दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। राजे के निकटस्थ सूत्रों ने इस आशय की जानकारी दी है। दोनों नेताओं की इस मुलाकात की राजनीतिक हलके में खूब चर्चा है। क्योंकि कल ही राज्य के सीएम भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ व मंत्री जोगाराम पटेल भी दिल्ली दौरे पर ही थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजे व मोदी की मुलाकात संसद में हुई। ये मुलाकात 20 मिनट से अधिक थी। इस मुलाकात में राजस्थान को लेकर चर्चा हुई। राजे ने विकास की स्थिति के बारे में बताया। सीएम के कामकाज के बारे में भी उन्होंने पीएम को जानकारी दी। अपने क्षेत्र बारां- झालावाड़ के विकास को लेकर भी उन्होंने पीएम के सामने बात रखी।