Skip to main content

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे व पूर्व सीएम गहलोत की मुलाकात, डोटासरा मौजूद

RNE Network.

भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और पूर्व सीएम व कांग्रेस नेता अशोक गहलोत की अब से कुछ देर पहले उदयपुर में मुलाकात हुई। इस मुलाकात के समय पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा भी मौजूद थे।

विडियो के लिए यहाँ क्लिक करें👇👇: 


मुलाकात उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट के लॉन्ज में हुई। अचानक से राजे से गहलोत मिल गये। गहलोत व डोटासरा कांग्रेस नेता गिरिजा व्यास के निधन पर शोक जताने के लिए उदयपुर आये थे। उसी कारण राजे उनको एयरपोर्ट के लॉन्ज में मिली। इन नेताओं में काफी देर तक अलग अलग विषयों पर बात हुई।