ईडी ने दिल्ली शराब घोटाला के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में किया गिरफ्तार
RNE, NETWORK.
कई दिनों से चल रही कश्मकश के बाद आज शाम को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली शराब घोटाला के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शुक्रवार को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता को गिरफ्तार कर लिया है।
अधिकारियों ने बताया कि तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की बेटी कविता (46) को पूछताछ के लिए दिल्ली लेकर आ गई है। इससे पहले दिन में ईडी अधिकारियों ने हैदराबाद में कविता के परिसरों पर छापेमारी की और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
क्या अब के कविता की गिरफ्तारी से दिल्ली शराब घोटाले मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं ? आपको बता दें कि शराब घोटाला मामले में एक बार सीबीआई की पूछताछ में अरविंद केजरीवाल जरूर शामिल हुए थे लेकिन ED की पूछताछ में अब तक केजरीवाल पेश नहीं हुए हैं। उन्होंने ED के हर समन को गलत बताया है।