फार्मूला ई – रेस के मामले में पूर्व सीएम के बेटे से पूछताछ , तेलंगाना राज्य से जुड़ा हुआ है ये मामला
RNE Network
तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर के पुत्र व पूर्व मंत्री के टी रामाराव की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। बहु चर्चित फार्मूला ई – रेस मामले में एसीबी ने उनसे सघन पूछताछ की है।
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में के टी रामाराव की याचिका पर तत्काल सुनवाई से इंकार कर दिया था। इसमें उनके खिलाफ एफआईआर रद्द करने से इंकार के तेलंगाना हाईकोर्ट के फैसले को चुनोती दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट के इंकार के बाद कल एसीबी ने इस मामले में उनसे विभिन्न पहलुओं पर सघन पूछताछ की।