
पूर्व कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार एक और केस में दोषी करार, 1984 के दंगों से जुड़ा हुआ है ये मामला
RNE Network
कांग्रेस के पूर्व सांसद व 1984 में दिल्ली दंगों के समय चर्चा में आये सज्जन कुमार की मुश्किलें और बढ़ गई है। एक मामले में अदालत ने उनको फिर दोषी करार दिया है, जबकि वे पहले से ही एक मामले में सजा काट रहे हैं।
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 1984 के सिख दंगों के एक और मामले में पूर्व कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार को दोषी ठहराया है। सजा 18 फरवरी को सुनाई जायेगी। सज्जन कुमार इन दंगों के एक दूसरे मामले में पहले से उम्र कैद की सजा काट रहे हैं।