अंडरवर्ल्ड के नाम लेकर महाराष्ट्र के नेता खडसे को मिली धमकी
Apr 18, 2024, 10:21 IST
RNE, NATIONAL BUREAU . चुनावी समय में नेताओं को धमकियां देने का सिलसिला लगातार जारी है। ताजा मामला महाराष्ट्र का है। महाराष्ट्र के नेता खडसे को अब फोन पर धमकी मिली है। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे को अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी दी है।
खडसे ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार को एक अज्ञात नंबर से कॉल कर खडसे को धमकी दी गई, जिसके बाद उन्होंने जलगांव जिले के मुक्ताई नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के अनुसार फोन करने वाले ने खडसे को धमकी देते समय गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील के नाम लिए। खडसे एनसीपी शरद पंवार गुट के साथ है। उन्होंने पिछले दिनों कहा था कि वे जल्द ही भाजपा में लौटेंगे।




