Skip to main content

जनसंपर्क कार्यक्रम हेतु जयपुर से सीकर जा रहे थे

आरएनई,स्टेट ब्युरो।

पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता अरुण चतुर्वेदी की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। वे जनसंपर्क कार्यक्रम के लिए जयपुर से सीकर जा रहे थे। हादसे का कारण रास्ते में जानवर आना बताया जा रहा है। हादसा झुंझुनूं के पास हुआ। राहत की बात यह है कि अरुण चतुर्वेदी समेत सभी कार सवार सुरक्षित हैं।

जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम को लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी नेता अरुण चतुर्वेदी जयपुर से सीकर जा रहे थे। इस दौरान ढोढ़सर व रींगस के बीच चतुर्वेदी की गाड़ी के सामने गाय आ जाने के कारण गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।

बाल-बाल बची अरुण चतुर्वेदी की जान

जानकारी के मुताबिक, चतुर्वेदी को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई है। वहीं सीकर भाजपा के एक पदाधिकारी ने बताया कि अरूण चतुर्वेदी अपने साथ चल रहे अन्य साथियों के साथ वाहन में सीकर के लिए रवाना हो गए। वे लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर रविवार को शहर के एक रिसोर्ट में भाजपा कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेंगे।

पिछले दिनों कार हादसे में पूर्व सांसद की पत्नी की मौत

गौरतलब है कि, पिछले दिनों पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे और पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह ( Manvendra Singh) उनके बेटे और पत्नी का कार अलवर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में पूर्व सांसद की पत्नी चित्रा सिंह की मौत हो गई थी और पूर्व सांसद, उनका बेटा हमीर तथा चालक नरेंद्र घायल हो गए थे। हादसा अलवर के समीप मुंबई एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से जयपुर आने के दौरान हुआ था।