Skip to main content

Rajasthan News : अधिकारी मौके पर, निदेशक सीताराम ने दो शिक्षिकाओं को सस्पेंड किया

RNE Network. Tonk

राजस्थान के एक स्कूल से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। खबर यह है कि चार साल का एक बच्चा स्कूल में था। छुट्टी हो गई। टीचर्स ने गौर नहीं किया और ताला लगाकर चलीं गईं। बाद में बच्चे के रोने की आवाज राहगीरों ने सुनी तो ताल खोलकर बच्चे को बाहर निकलवाया लेकिन तब तक मामला इतना तूल पकड़ गया कि पूरा गांव स्कूल कैंपस में पहुंच गया। आक्रोश की जानकारी मिलने के बाद CBEO, तहसीलदार आदि मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी शिक्षा विभाग के मुख्यालय बीकानेर तक पहुंची। पूरी रिपोर्ट लेने के बाद प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक IAS सीताराम जाट ने दो शिक्षिकाओं को सस्पेंड कर दिया।

बड़े भाई के साथ चल गया था स्कूल :

घटना टोंक में डिग्गी थाना क्षेत्र की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डेचवास की है। अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक डेचवास निवासी 4 वर्षीय कृष्ण जाट आंगनवाड़ी में पढ़ता है। आंगनबाड़ी की छुट्टी होने के कारण वह बड़े भाई के साथ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डेचवास में चला गया।

क्लास में उसे नींद आ गई और छुट्टी होने पर सभी बच्चे चले गए। यहां तक कि उसका बड़ा भाई भी उसे भूल गया। स्टाफ भी ताला लगाकर चला गया। बाद में एक टीचर राजेंद्र के पास से गुजर रहा था तो उसे बच्चे के रोने की आवाज आई। उसने चाबी मंगवाकर बच्चे को कमरे से बाहर निकाला और उसके घर छोड़ा।

अगले दिन पूरा गांव स्कूल में जुट गया :

बच्चे के कमरे में बंद रहने की जानकारी के बाद शुक्रवार को परिजनों सहित गांव के लोग स्कूल पहुंचे और शिकायत उच्चाधिकारियों को की। दोपहर को तहसीलदार राहुल पारीक, सीबीईओ बाबू लाल गुप्ता के साथ स्कूल पहुंचे और अभिभावकों से बातचीत की।

स्कूल में मौके पर मौजूद अधिकारी

डायरेक्टर जाट ने दो शिक्षिकाओं को सस्पेंड किया :

मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट शिक्षा विभाग के बीकानेर मुख्यालय भेजी। मामले की गंभीरता देखते हुए प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने कार्यवाहक शाला प्रधान रुबीना खातून एवं अध्यापिका पूजा चौधरी को निलंबित किया गया। निलंबित दोनों शिक्षिकाओं का मुख्यालय टोंक रखा गया है।