Skip to main content

फ्रैंकफर्ट पुस्तक मेले में कैपेक्सिल के “भारत मंडप” की धूम

RNE NETWORK

 

नई दिल्ली 19 अक्टूबर 2024।फ्रैंकफर्ट पुस्तक मेले 2024 में “भारत मंडप” आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस मंडप को भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले कैपेक्सिल ने लगाया है जो लगभग पांच दशकों से अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनियों में भारत की भागीदारी को व्यवस्थित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है। इसका उद्घाटन 17 अक्टूबर को फ्रैंकफर्ट में भारत के माननीय महावाणिज्यदूत श्री बी.एस. मुबारक ने किया था।


ज्ञात हो कि फ्रैंकफर्ट पुस्तक मेला प्रकाशकों, मुद्रकों और पुस्तक विक्रेताओं के लिए व्यावसायिक संबंध बनाने का एक वैश्विक मंच है। इस वर्ष, भारत मंडप उन व्यापारिक आगंतुकों के लिए आकर्षण का केंद्र बिंदु बन गया है जो अपनी उच्च-गुणवत्ता वाली सेवाओं और प्रतिस्पर्धी मूल्य निर्धारण के लिए प्रसिद्ध भारतीय प्रकाशकों और मुद्रकों के साथ सहयोग करने के लिए उत्सुक हैं।

भारतीय प्रकाशकों, मुद्रकों और निर्यातकों के लिए कैपेक्सिल का समर्थन भारत सरकार के अपने व्यापारिक समुदाय के लिए विकास और अवसरों को बढ़ावा देने के प्रति समर्पण को दर्शाता है।
व्यावसायिकता और उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता ने कैपेक्सिल को भारतीय निर्यातकों के लिए वैश्विक व्यापार के प्रमुख सुविधाकर्ता के रूप में प्रतिष्ठा दिलाई है।