श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज
 Feb 23, 2024, 13:33 IST
                                                    
                                                
                                            आरएनई,बीकानेर।  जिले के एक व्यापारी के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है । इस संबंध में आरोपी के विरुद्ध श्रीडूंगरगढ़ थाने में अभियोग पंजीबद्ध करवाया गया है। आरोप है कि पंजाब निवासी एक व्यापारी ने 300 क्विंटल मूंगफली मंगवा ली और उसका मूल्य से मना कर दिया। 
ये है पूरा मामला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार व्यापारी किशन पुत्र मनीराम खिलेरी निवासी लखासर ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी फर्म विजयलक्ष्मी ट्रेडिंग कंपनी से संगरूर जिले के संजय गोयल की फर्म गर्वित फूड प्रोडेक्ट कच्चापाहा रोड जगतपुरा बस्ती को मूंगफली भेजी। 
परिवादी ने बताया कि आरोपी गत लंबे समय से श्रीडूंगरगढ़ व बीकानेर मंडी में आता रहता है और मूंगफली खरीद करता रहा है। उसने गत नवबंर 2023 में 300 क्विंटल मूंगफली का ऑर्डर दिया तो परिवादी ने उसे 120.40 क्विंटल व 172.50 क्विंटल मूंगफली ट्रकों में भरकर भेज दी। आरोपी ने अपने गोदाम में मूंगफली उतरवा ली और भुगतान लोहड़ी के बाद 20 जनवरी 2024 तक करने की बात कही। उसके बाद वह एक दो दिन का बहाना लेता गया तथा 4 फरवरी को परिवादी आरोपी की फर्म पर जाकर मिला तो उसने भुगतान से स्पष्ट मना कर दिया। पुलिस ने लिखित रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। 
 
                                            
ये है पूरा मामला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार व्यापारी किशन पुत्र मनीराम खिलेरी निवासी लखासर ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी फर्म विजयलक्ष्मी ट्रेडिंग कंपनी से संगरूर जिले के संजय गोयल की फर्म गर्वित फूड प्रोडेक्ट कच्चापाहा रोड जगतपुरा बस्ती को मूंगफली भेजी। 
परिवादी ने बताया कि आरोपी गत लंबे समय से श्रीडूंगरगढ़ व बीकानेर मंडी में आता रहता है और मूंगफली खरीद करता रहा है। उसने गत नवबंर 2023 में 300 क्विंटल मूंगफली का ऑर्डर दिया तो परिवादी ने उसे 120.40 क्विंटल व 172.50 क्विंटल मूंगफली ट्रकों में भरकर भेज दी। आरोपी ने अपने गोदाम में मूंगफली उतरवा ली और भुगतान लोहड़ी के बाद 20 जनवरी 2024 तक करने की बात कही। उसके बाद वह एक दो दिन का बहाना लेता गया तथा 4 फरवरी को परिवादी आरोपी की फर्म पर जाकर मिला तो उसने भुगतान से स्पष्ट मना कर दिया। पुलिस ने लिखित रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। 
 

                                                