Skip to main content

मौसम : बादलों व हवा से शुरू हुआ शुक्रवार, 7 बजे शुरू हो गई बारिश

RNE, Bikaner

आकाश में बादल व साथ मे चल रही अच्छी हवा से बीकानेर में शुक्रवार की शुरुआत हुई। मौसम को हवाओं ने बहुत खुशगवार बनाया हुआ था। 7 बजे अचानक से बादल बरसने लगे और मौसम सुहावना हो गया। बारिश की बूंदे तेजी से बरसी और थोड़ी देर में ही जमीन को नहला दिया। गर्मी व उमस का जरा भी अहसास नहीं था। इस वजह से आज मॉर्निंग वॉक करने वालों की संख्या भी अधिक थी और कॉलोनियों के पार्क भी आबाद थे। लोग घरों के बाहर बैठकर अच्छे मौसम का लुत्फ ले रहे थे।

राज्य में जारी है बारिश

भारी बारिश का दौर राज्य में थमने का नाम ही नहीं ले रहा। कल पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान में अनेक स्थानों पर जमकर बारिश हुई। दौसा, झुंझनु, अलवर, सवाई माधोपुर में भारी और धौलपुर, करौली व भरतपुर में भारी वर्षा दर्ज हुई।

बीकानेर में सुबह हुई बारिश

मौसम विभाग ने 9 व 10 अगस्त को बीकानेर संभाग में भी बारिश की संभावना जताई हुई थी। जो सही साबित हुई। सुबह 7 बजे ही बरसात हो गई। दो दिन बीकानेर संभाग पर मौसम मेहरबान रहने की संभावना है।

आज मौसम अच्छा रहेगा

बीकानेर में शुक्रवार को मौसम अच्छा रहने की संभावना है। बारिश से गर्मी का असर नहीं रहेगा। दिन भर बादल रहेंगे। कल बीकानेर का अधिकतम तापमान 33.3 व न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री रहा।